उत्तर प्रदेशलखनऊ

रात में खाना खाकर लेटे, सुबह मृत मिला अधेड़ !

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,कोल्ड अटैक की संभावना

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। शहर के ओमनगर मोहल्ला निवासी एक अधेड़ बीती रात खाना खाकर सो गया। सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो परिजनों ने जगाया जिस पर वह कोई हरकत नहीं कर रहा था। परिजन उसे आनन- फानन में जिला अस्पताल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोल्ड अटैक से मौत होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिससे मौत सही कारण स्प्ष्ट नहीं हो सका।
पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद सुबह शाम गलन वाली सर्दी होने लगी है। जरा सी लापरवाही जान पर बन पड़ेगी। मोहल्ला ओमनगर औरैया निवासी 47 वर्षीय नन्द किशोर शर्मा पुत्र रामदास शर्मा बुधवार की रात घर पर आये और रोज की भांति परिजनों से बातचीत करके खाना खाकर सो गये। सुबह परिजन जाग गये और काम काज में जुट गये। जब काफी देर तक नन्द किशोर नहीं उठे तो परिजनों ने जगाया, लेकिन शरीर मे कोई हरकत नहीं हुई तो घर मे कोहराम मच गया।परिजन तत्काल लेकर 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। फिलहाल कोल्ड अटैक से मौत होने की सम्भावना जताई जा रही है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस कारण मौत का काऱण स्प्ष्ट नहीं हो सका। डॉक्टर का कहना है सही काऱण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्प्ष्ट हो सकेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button