उत्तर प्रदेश

हिस्ट्री सीटर 10 टॉप जिला बदर अपराधी को पुलिस ने तमंचा सहित किया गिरफ्तार

जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 08 जनवरी 2025*
*#फफूँद,औरैया।*  पुलिस ने जिलाबदर अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ तरई मार्ग से गिरफ्तार किया। वह किसी वारदात की फिराक में था।
     थाना प्रभारी गंगादास गौतम टीम के साथ गश्त पर थे। तभी नगर के बाईपास से तर्रई मार्ग पर एक संदिग्ध ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की। जिसे पाता चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार व एसआई बृजा नन्द व उनकी टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम सोनी धोबी पुत्र हरीराम निवासी मुहल्ला कटरा मनेपुर थाना फफूंद बताया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके ऊपर पहले से चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गेंगस्टर के 15, मुकदमे दर्ज हैं। यह थाने का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर भी है। विगत 28 नवंबर 2024 को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था। फिर भी जिले के अंदर घूम रहा था। आरोपित को जेल भेजा गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button