उत्तर प्रदेशलखनऊ

शराब के नशे में आये युवक ने चाचा को सिर में मारी ईट, मौत

थाना क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर की घटना-पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
7 अप्रैल 2023

#फफूँद,औरैया।

थाना क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर में शराब पीकर आये एक युवक अपने परिवारिक चाचा को गाली-गलौज करने लगा। गाली-गलौज का विरोध करने पर ईट से चाचा के सिर में प्रहार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्वजनों के आने पर युवक भाग गया। अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई।
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दौलतपुर के गांव मिश्रीपुर निवासी 72 वर्षीय श्याम नरायन दुबे पुत्र स्व0 लालमन दुबे गुरुवार की देर शाम को अपने घर के बहार बैठे थे, तभी परिवारिक भतीजा महेंद्र दुबे पुत्र बाबूराम दुबे औरैया किसी काम से गया था, शाम को दारू के नशे में धुत होकर वापस आया। उसी समय वह गाली-गलौज करने लगा। जब चाचा ने गाली देने से मना किया तो उसने ईटो से अपने चाचा के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। चीख पुकार की आवाज सुनकर आये पुत्र राहुल व कुलदीप ने उठाया तो उक्त युवक मौके से भाग गया। स्वजन अस्पताल लेकर गये, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। छोटे पुत्र राहुल ने थाने में सूचना दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया की शराब के नशे में युवक ने अपने चाचा को ईट मार दी जिसमे उसकी मृत्यु हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button