उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ब्लॉक भाग्यनगर में दिलाई गई शपथ

महात्मा गांधी का सपना था स्वच्छ भारत

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
21 सितंबर 2023

#फफूँद,औरैया।

जनपद औरैया के ब्लॉक भाग्यनगर में आज 21सितंबर को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ब्लॉक परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई पर जोर दिया गया शपथ दिलाई गई कि गन्दगी को दूर करके भारत माता की सेवा करूंगा। हर साल सौ घंटे यानीहर सप्ताह दो घंटे श्रम दान करूंगा। मैं न ही गंदगी करूंगा और न ही किसी को करने दूंगा। सबसे पहले मैं घर से गांव से व अपने कार्य स्थल से शुरू करूंगा। मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ है वहां के लोग गंदगी नहीं करते है और आज मैं यह शपथ लेता हूँ कि सौ लोगों से भी कराऊंगा। इस मिशन के तहत गांव-गांव गली- गली में प्रचार प्रसार करूंगा। मुझे मालूम है कि मेरा कदम स्वच्छता की ओर चलने से पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।इस मौके पर एसडीओ पंचायत अतुल मिश्रा, एसडीओ आईएसबी शिव शरण भदौरिया, बीओपीआरडी नफीस अहमद खंड प्रेरक रवि बाबू शेलेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार,जय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button