जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय महिला में पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान का किया शुभारंभ, दी जानकारी

मॉ का दूध शिशु के लिये अमृत समान, छः माह की आयु तक शिशु को केवल स्तनपान ही कराया जाये : जिलाधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
3 मई 2023
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा जनपद में दिनॉक 01 मई 2023 से 30 जून 2023 के मध्य आयोजित होने वाले पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान के सम्बन्ध में जिला अस्पताल अकबरपुर महिला में उपरोक्त अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत छः माह तक के शिशुओं को केवल स्तनपान कराये जाने हेतु जनमानस को जागरूक किया जाना है। यह जागरूकता कार्यक्रम समस्त कन्वर्जेन्स विभागों के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। जिसमें आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में सप्ताहिक गतिविधियों का कैलेण्डर निदेशालय द्वारा जारी किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जानकारी प्रदान की गयी कि मॉ का दूध शिशु के लिये अमृत समान होता है तथा शिशु एवं बाल मृत्यु दर एवं कुपोषण में कमी लाने के लिए आवश्यक है कि जन्म के एक घंटे के अन्दर शिशु का स्तनपान प्रारम्भ करा दिया जाये व छः माह की आयु तक शिशु को केवल स्तनपान ही कराया जाये। मॉ के दूध में अन्य पौष्टिक तत्वों के साथ-साथ पानी भी पर्याप्त मात्र में उपलब्ध होता है और शिशु को पानी की आवश्यकता केवल स्तनपान से पूरी हो जाती है। ऊपर से पानी देने से शिशुओं में संक्रमण होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अस्पताल में पीएनसी, लेबर, एनसीयू, सीएमसी, एसएनसीयू आदि वार्डो में पहुंचकर जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने शिशु को गोद लेकर खिलाया तथा परिजनों से वार्ता कर आवश्यक जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, महिला सीएमएस वन्दना सिंह आदि चिकित्सकगण उपस्थित रहे।