उत्तर प्रदेश

मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण


जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 29 मई 2024
#औरैया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन की दिनांक 04 जून 2024 को संपन्न होने वाली मतगणना को निष्पक्षता के साथ पारदर्शिता पूर्वक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को भली-भांति समझ लें जिससे मतगणना के दौरान की जाने वाली बारीक से बारीक गतिविधियों को सुगमता से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर मतगणना कार्य को संपन्न कराये।
. जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने उपरोक्त निर्देश आगामी 04 जून को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को निष्पक्ष शांतिपूर्वक पारदर्शिता के साथ समय बद्धता से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में मतगणना का महत्वपूर्ण कार्य है इसलिए इसमें किसी के द्वारा किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाये जिससे किसी के द्वारा कोई आपत्ति प्रकट की जा सके। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान यदि किसी के द्वारा कोई आपत्ति/ विरोध प्रकट किया जाता है तो आप अपने को उत्तेजित न करें और शालीनता के साथ उसका समाधान करते हुए कार्य को पूर्ण करें, प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मतगणना में की जाने वाली गतिविधियों को पूरी एकाग्रता के साथ समझ लें और यदि कोई शंका हो तो इसके संबंध में पुनः जानकारी प्राप्त कर ले जिससे मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई दुविधा उत्पन्न न हो और मतगणना जैसा महत्वपूर्ण कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निष्पक्षता के साथ पारदर्शिता पूर्वक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि इसमें अपनी-अपनी जिम्मेदारी को भली-भांति समझ लें जिससे कोई समस्या उत्पन्न न होने पाये और मतगणना कार्य टीम भावना के साथ बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो सके। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मतगणना कार्य में यदि किसी के द्वारा कोई अनियमितता/ लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित होगी। .अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि/रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने सभी संबंधित को निर्देश दिए कि वह अपना परिचय पत्र/ड्यूटी आदेश लेकर अवश्य आयें। उन्होंने मतगणना के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में बताया और कहा कि यदि कोई शंका हो तो अभी पूछकर निराकरण कर लें जिससे मतगणना के दौरान किसी भी गलती की संभावना न रहे । उन्होंने विभिन्न प्रपत्रों एवं सी यू तथा वी वी पैंट के संबंध मे की जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया।उन्होंने स्पष्ट किया कि मतगणना पंडाल में मोबाइल फोन पूर्णतः वर्जित होगा इसलिए कोई भी कार्मिक ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन लेकर न आए प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार,जिला विकास अधिकारी करुणा पति मिश्र, सहित मतगणना ड्यूटी में तैनात मतगणना कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button