वन महोत्सव पर बॉटे गये अभिभावकों को पौधे

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
सम्पूर्ण प्रदेश में 01 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाए जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 07-07-2023 को वनों को बढ़ाने एव अशोक प्रजाति के वृक्ष का रोपण किया गया।
इसी क्रम में वन महोत्सव के अंतिम दिन भोगनीपुर तहसील के अंतर्गत पुखरायां स्थित एशियन पब्लिक स्कूल में राजकुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, मनीष द्विवेदी, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में छेदालाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी, भोगनीपुर की उपस्थिति में वृक्ष भण्डारा का आयोजन किया गया। उक्त वृक्ष भण्डारा में स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों को छायादार एवं फलदार प्रजाति के पौधों का वितरण किया गया और स्कूली बच्चों को उक्त पौधों को रोपण करने की सही विधि से अवगत कराते हुए आगामी वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने हेतु प्रेरित किया गया और उक्त पौधों के सरंक्षण की भी अपील की उक्त वृक्ष भण्डारा के माध्यम से आमजन से अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनको सरंक्षित करने की अपील भी की गयी। पौध वितरण के साथ ही ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा पौधरोपण करने की सही विधि से जनसामान्य को अवगत कराते हुए पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने की अपील की गई साथ ही उपस्थित जन सामान्य से मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार की अपेक्षा के अनुरूप हरित आवरण में वृद्धि करने हेतु वृक्षारोपण महाभियान 2023 को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।