ऋषि कुल विद्यापीठ सगवर में ग्रीन डे थीम पर वृक्षारोपण का हुआ आयोजन
![](https://globaltimes7.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240710-WA0001-780x470.jpg)
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर ऋषिकुल विद्यापीठ सगवर में ग्रीन डे थीम पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश सिंह, बीघापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश सिंह, वैयगुलाल खेड़ा के प्रधान भोले सिंह,
![](https://globaltimes7.com/wp-content/uploads/2024/07/img-20240710-wa00007111482354418924721-1024x731.jpg)
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन पासवान वृक्षारोपण कर बच्चों को तथा समाज को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पाण्डेय ने वृक्षारोपण का महत्व बच्चों को समझाया तथा सभी बच्चों को प्रेरित किया गया कि कम से कम एक वृक्ष अपने माता-पिता के नाम से लगाए और उसे सुरक्षित रखें। विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया विद्यालय की छात्रा अक्षरा सिंह अंशिका आफरीन सानिया अपूर्वा अनु अनुष्का ने सेव ट्री के पोस्टर के साथ वृक्षों की सुरक्षा का संदेश दिया। विद्यालय के शिक्षक राजशेखर कौशलेश बृजेश सचिन सूर्यांश राहुल अवनीश सुरेखा आस्था सेवी सानू प्रियंका मंजू शीतल ने बच्चों को वृक्षों का महत्व बताते हुए वृक्षारोपण में सहयोग किया।