जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना की समीक्षा कर किया निर्देशित

जीटी-7, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उ०प्र०।
25 अगस्त 2023
#औरैया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने मुख्यमंत्री कृषक कल्याण दुर्घटना योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजना का लाभ पीड़ित पात्र को नियमानुसार दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के मामले में सभी संबंधित अपनी-अपनी जिम्मेदारी गंभीरता के साथ निभाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक के दौरान दुर्घटना सम्बन्धी 24 आवेदन पत्रों की 1 करोड़ 12 लाख रुपए की धनराशि पीड़ितों के लिए स्वीकृत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट आदि की कार्यवाही में जिस स्तर पर भी विलम्ब/शिथिलता दृष्टिगत होगी तो संबंधित को क्षम्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी की शिथिलता/ लापरवाही के कारण पीड़ित लाभ से वंचित रहता है तो संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के मामलों में समय से आख्या आदि का प्रेषण ससमय सुनिश्चित किया जाये जिससे कोई भी पीड़ित लाभ से वंचित न रहने पाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल संध्या शर्मा, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।