उत्तर प्रदेशलखनऊ

आकाशीय बिजली गिरने से कोचिंग के कई छात्र घायल !

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश वर्मा नगरा
GT 70035

नगरा(बलिया): कोचिग सेन्टर पर गिरी आकाशीय बिजली गिरी और भरभरा कर चार इंच की दिवार एडवेस्टर सीट पर गिर गई। इससे एडवेस्टर सीट टूट कर कोचिंग पढ रहे छात्रों पर गिरना शुरु हो गया। कुछ छात्र उसी में दब गये। छात्रों का शोर सुन कर बगल के कमरों में पढ रहे अन्य छात्रों ने ईंट के मलवे में दबे छात्रों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घायल होने वाले प्रतियोगी छात्रों में सुनील 24, नगरा, रिंकी 22 परसियां, नैना 24 घोघरा ताडीबडागांव, करन 24 नबाबगंज, निशा 22 देवढियां, कृतिका चौहान 17 कोलवर, ममता 21 गोठाई रहे। इसमें डाक्टरों ने नैना व निशा को सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button