उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा किया गया पुरस्कृत

सीएचसी अधीक्षक शिवली को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
20 अगस्त 2023
# शिवली
कानपुर देहात, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली अधीक्षका डॉ राशि जैन को जिलाधिकारी नेहा जैन एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए.के.सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सा प्रभारी को सम्मानित किए जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।
बताते चलें कि पिछले कुछ समय तक रेफर सेंटर बन चुके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली का कार्यभार चिकित्सा प्रभारी डॉ राशि जैन द्वारा ग्रहण करने के बाद स्वास्थ्य केंद्र की सभी व्यवस्थाओं में आमूल चूल परिवर्तन किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध होने के कारण मरीजों की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है। डॉ राशि जैन के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिजेरियन प्रसव की शुरुआत हो गई है,अभी तक ऐसे मामलों में लोगों को या तो जिला अस्पताल जाना पड़ता था या फिर प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेना पड़ता था जिससे क्षेत्र के लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ साथ परेशानी भी उठानी पड़ती थी । स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होने की वजह से डिलीवरी की संख्या भी बढ़ी है। यही नहीं चिकित्सा प्रभारी के प्रयास से अस्पताल में प्रेरणा कैंटीन की शुरुआत भी हो गई है। डॉ राशि जैन ने कायाकल्प का अवार्ड प्राप्त किया है उनके प्रयास से आयुष्मान भारत में प्रगति हुई है। डॉ राशि जैन को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिलाधिकारी नेहा जैन एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।