लोधीपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे लोगो के विरुद्ध होगी विधिक कार्यवाही

नगर मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र का निरीक्षण कर दी चेतावनी, अवैध प्लानिंग तत्काल रोकने हेतु किया निर्देशित
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
फै़याज़उद्दीन साग़री शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर// नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह ने लोधीपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग का निरीक्षण किया एवं इस प्रकार बाढ़ क्षेत्रों में की जा रही प्लाटिंग को तत्काल रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया की दोषियों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में प्लाटिंग करना पूर्णतया प्रतिबंधित है एवं बैनामो पर भी रोक लगी हुई है।
जमील खां, वसीम व मुईन, फैज वारसी व साजदा परवीन आदि के द्वारा 6 गाटों में लगभग 2.842 हेक्टेयर क्षेत्र में अवैध रूप से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में प्लाटिंग कराना पाया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि अवैध प्लाटिंग को तत्काल रोकते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्लाटिंग पूरी तरह से अवैध है। इससे पूर्व लगभग दो माह पूर्व इसी लोधीपुर क्षेत्र में अवैध निर्मित बारातघर के विरुद्ध भी नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यवाही की गई थी। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल व अवर अभियंता, विनियमत क्षेत्र भी मौजूद रहे।