एसपी ने बिधूना में पुलिस बल के साथ किया सड़कों पर फ्लैग मार्च

मंदिरों पर जाकर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
30 मार्च 2023
बिधूना,औरैया। पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी पर बिधूना कस्बे की सड़कों पर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने के साथ मंदिरों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और श्रद्धालुओं से भी उनका हालचाल पूछा। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के नेतृत्व में सीओ महेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाल ललित कुमार, निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती, उप निरीक्षक मुनीश कुमार, उपनिरीक्षक जेके दुबे, उपनिरीक्षक सुनीता यादव, चंद्रेज सिंह, निर्मल कुमार, विष्णु कुमार, राजवीर सिंह आदि पुलिसकर्मियों द्वारा बिधूना नगर के फीडर रोड अछल्दा रोड मेन रोड, नदी तिराहा, रामगढ़ रोड, बेला बाईपास, एरवाकटरा रोड, भरथना रोड, शहीद भगत सिंह चौराहा आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने के साथ कस्बे के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर लगे मेले में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और वहां मौजूद श्रद्धालुओं से भी उनका हालचाल पूछां वहीं पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा कोतवाली में पुलिसकर्मियों को भी त्यौहार पर शांति सुरक्षा कायम रखने का निर्देश दिया गया।