उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रयागराज मंडल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से ₹62 करोड़ 84 लाख रुपये का जुर्माना किया वसूल

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क टीम रिजवान खान कानपुर देहात

प्रयागराज मंडल अपने रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है | मण्डल द्वारा अपने स्टेशनों पर बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए समय- समय पर गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है |
इसी क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष अप्रैल-नवम्बर 2022 के दौरान, बिना टिकट /अनियमित यात्रा करने वाले 09 लाख18 हजार यात्रियों से ₹62 करोड़ 84 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया यह पिछले वर्ष की समान अवधि के 04 लाख 78 हजार यात्रियों से वसूल किये गए ₹30 करोड़ 66 लाख रुपये जुर्माने की तुलना में क्रमशः 92.05% एवं 104.96 % अधिक है।
कानपुर स्टेशन पर कार्यरत सी.आई.टी. श्री राजेंद्र प्रसाद सरोज ने वर्तमान वित्तीय वर्ष अप्रैल-नवम्बर -2022 के मध्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने वाले 11878 यात्रियों से कुल 95 लाख 77 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किया|
प्रयागराज मण्डल यात्रियों से अपील करता है कि वह उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें|

Global Times 7

Related Articles

Back to top button