लखनऊ

बसपा के बगैर नहीं बनेगी केंद्र में किसी की सरकार – जमशेद अली जिला उपाध्यक्ष

मसर्रत अली, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश


सहसवान,बदायूं । बहुजन समाज पार्टी ही देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा के बगैर किसी की सरकार नहीं बनेगी बनेगी I
उक्त विचार पत्रकारों से वार्ता करते हुए बसपा के जिला उपाध्यक्ष जमशेद अली ने कहा कि 1990 से वह बसपा से जुड़े हुए हैं 1990 में उन्हें बहुजन समाज पार्टी द्वारा सहसवान का नगर अध्यक्ष बनाया गया था उसके बाद विधानसभा संयोजक व जिला प्रभारी, जिला कोषाध्यक्ष, जिला सचिन के पद पर भी रहा हूं वर्तमान मैं बहुजन समाज पार्टी का जिला उपाध्यक्ष के पद पर हूं I उन्होंने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है 2024 के लोकसभा चुनाव में बिना बसपा के केंद्र में किसी की सरकार नहीं बनने वाली है यह उनका दावा है प्रदेश में जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी उसे समय प्रदेश की जनता काफी खुशहाल थी और प्रदेश में काफी अमन शांति थी आज प्रदेश के हालात काफी खराब हो चुके हैं

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button