कोर्ट के आदेश पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, सिटी रिपोर्टर अनुज यादव औरैया।
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा निवासी एक व्यक्ति ने न्यायालय के आदेश पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा निवासी काली शंकर उर्फ कलू पुत्र लालजी ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 5 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे वह अपने गांव के मुकेश पुत्र बंशीधर के घर जा रहा था। जैसे ही वह उनके दरवाजे पर पहुंचा कि उसी समय गांव के ही सुरेंद्र उर्फ चटर्जी, अभिषेक पुत्र सुरेंद्र और ललित कुमार पुत्र सुरेंद्र ने उसे घेरकर गालियां देने लगे। यही नहीं दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरोप लगाया कि अभिषेक ने तमंचा उसकी कमर में लगा दिया और कहा कि उसने उसके घर वालों को सजा कराई है इसलिए जान से मार देंगे। तभी शोरगुल की आवाज सुनकर गांव के ही लोग आ गये, जिस पर वह उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये। पीड़ित ने बताया कि मामले की जानकारी उसने कोतवाली पुलिस को दी। मगर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसके उपरांत उसने न्यायालय के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।