ज्वेलर्स की दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा, लाखों का सामान किया पार

ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज़ नेटवर्क
शिव शंकर पाण्डेय
15जनवरी2023
कानपुर देहात।
शनिवार की देर रात क्षेत्र के बैरी स्टॉप पर कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और दुकान के अंदर रखी चांदी सहित पुराने आभूषण सहित तीन सीसीटीवी के मेमोरी कार्ड भी चोरी कर ले गए। सूचना पर दुकानदार जब दुकान के पास पहुंचा तो शटर टूटा देख उसके होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी। रात में मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर दुकानदार से फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्षेत्र के बैरी स्टॉप पर शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया और शटर तोड़कर अंदर घुस गए। दुकान में रखी एक किलो चांदी व 12 ग्राम पुरानी ज्वेलरी समेत तीन सीसीटीवी के मेमोरी कार्ड पार कर दिए।जब देर रात मार्केट मालिकिन राजा बेटी उठी और उनकी निगाह दुकान की तरफ गई तो शटर टूटा पड़ा दिखाई दिया तो दुकानदार सुनील वर्मा को फोन करके बताया। उसी वक्त सुनील अपनी दुकान पर पहुंचा तो शटर टूटा देख उसके होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर बाघपुर चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन की भांति रात लगभग 8 बजे दुकान बंद करके घर चला गया ।उसी रात चोरों ने धावा बोल दिया और उसकी दुकान में घुस आए और लाखों का सामान पार कर दिया। वहीं पुलिस ने देर रात दुकान की जांच कर दुकान को बंद करा दिया और रविवार की सुबह पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम से विजय व अभिषेक ने दुकान में रखे अन्य सामानों के फिंगरप्रिंट लिए और जांच पड़ताल शुरू की। वहीं पास में लगे सीसीटीवी फुटेज से जांच पड़ताल की जा रही है। कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की एक ज्वेलरी दुकान में चोरी हुई है ।जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।