जन आशीर्वाद यात्रा में बोले कन्नौज सांसद पिछली सरकारों ने जनता के साथ किया छलावा

कार्यक्रम में तीन घंटे देर से पहुंचे सांसद
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम औरैया,उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला की रिपोर्ट।
जन आशीर्वाद यात्रा सम्मेलन में सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले की सरकारें थी वह टोपी लगाकर मजार में जाते थे, और मुख्यमंत्री आवास में रोजा खोला जाता था। भाजपा की सरकार बनने के बाद से सपा, बसपा व कांग्रेस नेता मंदिरों में जाने लगे हैं। जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम कंचौसी में सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक ने कही।उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव वर्ष 2050 के भारत का भविष्य तय करेगा। देश किसी की संपत्ति नहीं है, यह देश सभी का व महापुरुषों का है। राम मन्दिर का निर्माण अभी तक की बीती सरकारों ने नही करवाया, राम लल्ला अभी तक टेंट में विराजमान थे,देश के प्रधानमंत्री ने राम लल्ला को भव्य मंदिर में स्थापित किया, जिसकी सराहना विदेश में भी की जा रही है, सपा के लोग मंदिर में दर्शन करने भी नहीं गए। सपा परेशान है कि सत्ता में आकर दीवारों में नोट एकत्र करें ताकि दीवार तोड़ने पर रुपये निकले। सपा में पहले परिवादवाद था लेकिन अब वंशवाद है,। समाजवादी पार्टी अपने घर को नेता और मंत्री बनाने में लगी रही।भाजपा में छोटा कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बन सकता है, इस वंशवाद जातिपात को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव आने वाला है, केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए सरकार की जनहित योजनाओं को युवा गांव गांव जा कर लोगों तक पहुंचाए। कांग्रेस पर भी जमकर बरसे, और कहा बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में दुर्गा पूजा अधिकार ममता दीदी ने बंगाल के लोगो से छीन लिया है, जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया कमल दोहरे ने बताया केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क राशन , गैस ,बिजली कनेक्शन जैसी योजनाओं को जन जन तक लाभ मिल रहा है। इस कार्यक्रम में संतोष शुक्ला, बीनू शुक्ला, टीटू भदौरिया, श्यामू सिंह, पूर्व प्रधान रविन्द्र कुमार, सर्वेश भदौरिया, मनोज पालीवाल रविन्द्र सेंगर, प्रमोद अवस्थी, सुशील शुक्ल,पूर्व प्रधान विवेक दुबे, डा.प्रभाकांत शुक्ला,ज्ञानेंद्र गुप्ता,पूर्व प्रधान राजीव गुप्ता, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीनू शुक्ला ने किया।