बारिश के कारण कच्चे मकान के ढहने से बकरी समेत महिला दबी

महिला हुई गम्भीर रूप से घायल, बकरी की हुई मौत
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 अगस्त 2023
शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बुधवार को हुई तेज बारिश के चलते कच्चे मकान के भरभराकर ढह जाने से एक महिला दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई ।वही एक बकरी की दबकर मौत हो गयी तथा घरेलू सामान पूरी तरह से दबकर नष्ट हो गया। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर घटना में हुई क्षति के आंकलन की रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए हैं । तहसील मैथा क्षेत्र के ग्राम हथिका में बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण कच्चा मकान भरभरा कर ढह जाने से महिला नीलम पत्नी जयकिशन के दब जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि घर के बरामदे में बंधी बकरी की मौत हो गई तथा पूरा घर का सामान मलबे में दब गया शोर-शराबा सुन आस-पड़ोस के लोग राहत बचाव कार्य में जुटकर महिला को सकुशल निकाल नजदीकी प्राइवेट चिकित्सक से उपचार कराया सूचना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय लेखपाल धर्मेन्द्र तिवारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी कर करवाई कर रहे हैं । ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह उर्फ रिंकल ने बताया कि ग्राम पंचायत में अधिकांश कच्चे मकान जर्जर हालत में है । आला अधिकारियों की उदासीनता व उपेक्षा के कारण पात्र नागरिकों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।