उत्तर प्रदेशलखनऊ

विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश की बैठक संपन्न !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय

सिकन्दरपुर, बलिया l विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में स्थानीय अदिति पैलेस के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन कर आगामी 18 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतव्यापी कार्य बहिष्कार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि इंद्रेश राय पूर्वांचल अध्यक्ष विद्युत मजदूर संघ उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि प्रवीण महाजन जोन सचिव विद्युत मजदूर संघ उत्तर प्रदेश तथा पुनीत राय प्रदेश संयोजक विद्युत संघ मजदूर उत्तर प्रदेश रहें।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रवीण महाजन (जोन सचिव विद्युत मजदूर संघ उत्तर प्रदेश) ने मुख्य रूप से टीजी- 2 के पदोन्नति व संविदा कर्मियों को विगत 3 माह से तनख्वाह न मिलने को लेकर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए सभी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया।
बैठक में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजदूर संगठन द्वारा आगामी 18 अक्टूबर को प्रांत व्यापी कार्य बहिष्कार का आह्वान किया गया है। 6 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी, दीपावली पूर्व बोनस का भुगतान, कार्यकारी सहायक तथा टीजी- 2 तथा समकक्ष को नियुक्ति के समय ₹3000 ग्रेड पे देने, संविदा कर्मचारियों को प्रत्येक माह में 7 तारीख तक वेतन दिये जाने एवं दीपावली से पूर्व संपूर्ण बकाया वेतन का भुगतान किया जाने,
न्यूनतम वेतन रुपए 22 हजार से 25 हजार अथवा सैनिक कल्याण निगम द्वारा सब स्टेशनों पर नियुक्त टीजी 2 के बराबर वेतन दिया जाने, मृतक संविदा कर्मी के आश्रित को दिया जा रहा मुआवजा 5 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने आदि मांगे सामिल थी। अंत में जिला कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष हरिओम पांडे, जिला कार्यवाहक देवेंद्र चौहान, जिला सचिव संजय सिंह, जिला मीडिया भीम जी, जिला संयोजक देवानंद गौतम, मंडल अध्यक्ष राजेश राजभर, मंडल कार्यवाहक अध्यक्ष सोनू सिंह, सत्यजीत प्रताप सिंह तथा मंडल सचिव मनोज कुमार को बनाया गया।

दौरान बैठक में मुख्य रूप से , कमलेश, देवानंद, हरिओम पांडे, अखिलेश पांडे, बादल कुमार, राजेश,अमरेन्द्र सिंह, रामदरश, शमशेर, इकबाल, भीम, मनोज, उमेश, सत्येंद्र, शिवकरण, इंद्रासन यादव, पंकज व आकाश आर्य आदि विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता संजय सिंह व संचालन जोन उपाध्यक्ष अभिमन्यु यादव ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button