डीएम के निर्देश पर गांव पहुंचकर जांच टीम ने लिया विकास कार्यो का जायजा

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
प्रतुल कुमार
हरपालपुर,हरदोई।विकास खंड के ग्राम सभा बम्हटापुर नंदबाग में विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की जांच करने गुरुवार को टीम पहुंची। टीम ने शिकायती पत्र में दिए गए सभी बिंदुओं पर जांच की।
शिवकुमार की शिकायत पर डीएम ने जांच टीम गठित कर जिला भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय डॉ.निधि राठौर की अगुवाई में गुरुवार को जांच के लिए बम्हटापुर नंदबाग गांव में भेजा।बम्हटापुर नंदबाग निवासी शिवकुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया था। जांच टीम में शामिल जिला भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय और जेई अमित शामिल थे। उन्होंने सभी बिंदुओं पर जांच की।मौके पर जांच अधिकारी के साथ शिकायतकर्ता शिवकुमार,ग्राम विकास अधिकारी राना रंणाजय,प्रधान पुत्र कुलदीप यादव मौजूद रहे। जांच अधिकारी निधि राठौर ने बताया ग्राम पंचायत में कराए गए सभी बिंदुओं जांच कर जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।