एकता दिवस के रुप में मनाई सरदार पटेल की जयंती

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंँद।
31 अक्टूबर 2023
#फफूंँद,औरैया।
मंगलवार को गांव कोठीपुर के प्राथमिक विद्यालय में भारत के एकता के सूत्रधार कहे जाने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। वहीं गांव के प्रधान अमरेश पाण्डेय ने संबोधित करते हुए बच्चों को बताया सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रहे।जब भारत आजाद हुआ था तब देश 550 से ज्यादा रियासतो में बटा था। इन्हें भारत में मिलाने में सरदार पटेल से सबसे अहम भूमिका निभाई।यह बजह है कि वह भारतीय एकता के प्रतीक बन गए।उनका जन्म दिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, शिक्षामित्र मित्र राजेश दोहरे, आंगनबाड़ी सहायका प्रेमवती सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।