अनुबंधित रोडवेज बस में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से अनुबंधित बस में लगी आग, देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम एटा ब्यूरो शिवम् कश्यप।
एटा से आगरा जा रही रोडवेज बस में रात तीन बजे आग लग गई, जिसके बाद सभी यात्री तेजी से बस से उतर गए। आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एटा डिपो की रोडवेज बस एक दर्जन से अधिक यात्रियों के साथ आगरा की ओर जा रही थी। आवागढ़ से दो किलोमीटर आगे टूंडला रोड पर फरिहा तिराहा मार्ग के नजदीक अचानक अज्ञात कारणों से बस में आग लग गई। चालक ने तुरंत ही बस को रोक लिया। बस से उठती आग की लपटों को देख आनन-फानन में यात्री खिड़की और दरवाजों से निकल गए। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग को बुझाया गया। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बस में आग किन कारणों की वजह से लगी ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।