सुभाष रंजन दुबे का हुआ बेसिक शिक्षा विभाग में एसआरजी पद पर चयन

औरैया ब्लॉक के गाँव गोहना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है सुभाष
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, प्रमुख संवाददाता नंदिनी सिंह
औरैया। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त हुए एक एसआरजी पद पर सदर ब्लॉक के गांव गोहना में नियुक्त सहायक अध्यापक सुभाष दुबे का चयन हुआ है।लोगों ने उन्हें बधाइयां दी है।
जनपद में रिक्त हुए एक एसआरजी पद के लिए औरैया सदर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहना के सहायक अध्यापक सुभाष रंजन द्विवेदी का चयन हुआ है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा 5 सितंबर को जारी पत्र द्वारा प्रदेश के 10 जनपदों में रिक्त पड़े एसआरजी पद के अभ्यर्थियों का चयन किया गया। एसआरजी के रिक्त पदों के सापेक्ष जनपद से प्रस्तावित अभ्यर्थियों का राज्य परियोजना कार्यालय में गठित समिति द्वारा लिखित परीक्षा, समूह चर्चा एवं साक्षात्कार के माध्यम से मूल्यांकन किया गया। उक्त प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 एसआरजी का चयन पूर्ण किया गया, जिसमें जनपद औरैया से सुभाष रंजन दुबे का चयन हुआ। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने एसआरजी पद पर चयनित सुभाष रंजन दुबे को बधाई देते हुए जनपद को निपुण बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कार्य एवं दायित्यों के क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया।