संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत

मायके वालों ने ससुराली जनों पर लगाया हत्या का आरोप
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क, 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 अप्रैल 2023
शिवली कानपुर देहात
कोतवाली क्षेत्र के सरैया लालपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता की मौत की खबर लगते ही उसके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए गए। मौके पर पहुंचे विवाहिता के मायके वालों ने ससुराली जनों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। घटनास्थल पर मौजूद क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद ने मृतका के मायके वालों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस द्वारा घटना की सूचना दर्ज कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ,शिवली कोतवाली क्षेत्र के सरैया लालपुर गांव में शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता शिवानी पत्नी अमित उम्र करीब 25 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता की मौत से उसके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट लेकर साक्ष्य संकलित किए, शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई । मौके पर मौजूद मृतका के पति अमित भदौरिया ने बताया कि उसकी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी। शनिवार को अचानक पत्नी जीने के उपर से उतरते समय गिर गई और जैसे ही उन्हें कमरे में लिटाया गया है तो उनकी सांसे थम गई । अमित के चाचा श्यामू सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी कि उसके भतीजे की पत्नी शिवानी की हृदयाघात के कारण मौत हो गई । विवाहिता की मौत की खबर लगते ही क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद आशा पाल सिंह मैथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना के सम्बन्ध में विवाहिता के ससुराली जनों एवं मायके वालों से पूछताछ कर घटना के बाबत जानकारी हासिल की। घटनास्थल पर मौजूद मृतका के मायके वालों ने ससुराली जनों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। मैथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने पर उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी |






