मूसानगर में योग वेदांत संत सम्मेलन का हुआ शुभारंभ निकली गई कलश यात्रा

इस धार्मिक अनुष्ठान में भारत सरकार की राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी सुनाएगी श्री राम कथा इस धार्मिक अनुष्ठान में देश के प्रमुख साधु संतों का भी होगा आगमन
केंन्द्र व प़देश के मंत्री का होगा आगमन
इस धार्मिक अनुष्ठान में 51 कन्याओं की कराई जाएगी शादी
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
मूसानगर
केंद्रीय मंत्री के अच्युत ब्रह्म धाम अखंड परमधाम आश्रम मूसानगर में गुरुवार को 31 वें वार्षिक भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया. इस दौरान महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखे वहीं पुरुष अपने हाथों में पताकायें लेकर चल रहे थे..कलश यात्रा आश्रम से प्रारंभ होकर गजनेर रोड होते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर वापस कथा स्थल पर समाप्त हुई..उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि गुरु महाराज अच्युतानंद शास्त्री के 31वें निर्वाण दिवस पर भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन श्रीमद् भागवत कथा व शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है.इसी के चलते गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई है इसमें शामिल महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर शामिल हुई और अपने सिर पर सुंदर कलश रखे थे यात्रा के दौरान लोग जय श्री राम, हर हर महादेव ,जय श्री राधे उद्घोष करते रहे और साउंड में चल रहे भक्ति के गाने की धुन में थिरकते नजर आए। यात्रा का जगह-जगह पर ग्रामीणों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। कलश यात्रा सजी झांकियां का लोगों ने पूजन किया । पंडित सुमित शास्त्री ने विधि विधान व मंत्र उच्चारण के साथ गणेश पूजन कराया । 23 नवंबर को सामूहिक विवाह का आयोजन होगा इसमें 51 कन्याओं की शादी कराई जाएगी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति लोगों को कथा सुनाएगी साथ ही कार्यक्रम में देश के प्रमुख संतों का भी आगमन होगा.