पूर्व विधायक के भाई पॉस्को एक्ट में गिरफ्तार जेल रवाना

के 0एल0यादव/असगर अली
ग्लोबल टाइम्स -7 न्यूज़ नेटवर्क
बलरामपुर। उतरौला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व समाजवादी पार्टी के विधायक आरिफ अनवर हाशमी के बड़े भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य मारूफअनवर हाशमी को पॉस्को एक्ट में गैंगस्टर कोर्ट से जारी गैरजमानती वारंट पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरिजानंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद स्तर के टॉपटेन अपराधियों एवं भू माफियाओं के विरुद्ध न्यायालय में चल रहे मुकदमों के त्वरित गति से निस्तारण हेतु प्रभारी मोनिटरिंग सेल के प्रभारी के के यादव ने न्यायालय में पैरवी करते हुए आरोप पत्र के साथ दाखिल किया था, अभियुक्त के विरुद्ध विशेष पॉस्को कोर्ट वा गैंगस्टर कोर्ट बलरामपुर ने गैर जमानती वारंट जारी किया था, शनिवार को स्थानीय पुलिस टीम ने काफी समय से फरार चल रहे आरोपी को उनके निवास ग्राम अहिरौली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया