उत्तर प्रदेश

25वां विशाल नौ कुण्डीय रुद्र महायज्ञ का चल रहा भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन।

* तुलसी पंछिंन के पियै घटै न सरिता नीर – दान किये धन न घटै जो चाहें रघुवीर — पत्रकार राजकुमार*


Global ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता राजकुमार गजनेर कानपुर देहात


कानपुर देहात गजनेर । गत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी 25वां विशाल नौ कुण्डीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है । श्री शिव मंदिर उदासीन आश्रम रायपुर रोड जसवापुर कानपुर देहात में भक्तों के सहयोग से श्री श्री 108 ब्रह्मचारी सेवादास जी महाराज के सानिध्य में भव्य श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन । कथा का शुभारंभ जल कलश यात्रा से दिनांक 26 जनवरी दिन रविवार को किया गया।‌ दैवीय हवन पूजन के उपरांत 27 जनवरी से कथा का आरम्भ हुआ तथा अग्नि प्रवेश कार्यक्रम भी उसी दिन किया गया । 29 जनवरी को रासलीला प्रारंभ की गई । आपको एक महत्वपूर्ण बात भी बता दें कथा का समापन एवं भंडारा 6 फरवरी को किया जाएगा। कथा प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक विद्वान व्यास आचार्या पंडित सरिता शास्त्री वृंदावन मथुरा की मधुरवाणी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया जा रहा है । दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक व रात्रि में 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक वृंदावन मथुरा के कलाकारों द्वारा रासलीला का भी आनंद लिया जा रहा है।  इस कथा के आयोजक सेवादास जी महाराज एवं यज्ञाचार्य प्रमोद मिश्रा जी हैं । रासलीला श्री राधा माधव आदर्श रासलीला संस्थान वृंदावन मथुरा के द्वारा कार्यक्रम के बीच में समय-समय पर संगीतमय नृत्य के साथ सुंदर झांकियों की प्रस्तुति की जाती है।  कार्यक्रम का संचालन शिवसेना संस्थान जसवापुर गजनेर कानपुर देहात के द्वारा किया जा रहा है । कथा में सहयोगी बंधु हैं कल्लू यादव प्रधान जी,  मनोज बाजपेई , राहुल त्रिपाठी , बाबा मानसिंह विजय बहादुर फौजी , राजू सेंगर,  पंकज चौहान , राजू दूधिया , नरेंद्र कुशवाहा एवं सेठजी के साथ समस्त ग्राम व क्षेत्रवासी । वही कार्यक्र म के दौरान पत्रकार राजकुमार जी ने बताया बहुत ही मधुर अंदाज में बताया कि तुलसी पंछिंन के पियै, घटै न सरिता नीर – दान किये धन न घटै , जो चाहें रघुवीर ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button