उत्तर प्रदेश

देशी योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा वितरित किए गयें प्रमाण पत्र

जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 27 जून 2025*
*#फफूंद,औरैया।*   आज गुरुवार 26 जून को औरैया जनपद विकासखंड भाग्यनगर में कृषि विभाग द्वारा देशी योजना के अंतर्गत डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डीलर्स एक वर्षीय डिप्लोमा वितरित किए गयें। इस मौके पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कृषि संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसान को अच्छी किस्म खाद बीज एवं दबाएं सही समय पर उपलब्ध हो जाती है तो किसान की पैदावार अच्छी होगी और इनकम भी बढ़ेगी तो किसान आप की दुकान पर ही आएगा मंत्री ने बेला से आए दिव्यांग मनोज कुमार को अपनी सीट से उठकर प्रमाण पत्र दिया इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा अवधेश सिंह राजावत  उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा, देशी योजना जिला समन्वयक विश्वनाथ सिंह राजपूत सहायक विकास अधिकारी कृषि हृदयेश राजपूत कृषि रक्षा प्रभारी भाग्यनगर रतन सिंह बी टी एम विनोद कुमार ए टी एम निशांत चतुर्वेदी ए टी एम धर्मवीर एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button