उत्तर प्रदेश

शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया मोहर्रम का जुलूस।

Breaking


ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल  न्यूज नेट वर्क ,कंचौसी ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम

कंचौसी/ औरैया
सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी में   इमाम हुसैन और हसन की यादगार में प्रति वर्ष मनाया जाने वाला त्योहार मोहर्रम हर्ष और उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर कस्बा कंचौसी में विशाल ताज़िए के साथ जुलूस निकाला गया।इस जुलूस में मुस्लिम भाइयों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस जगह जगह तैनात रही। खुशी की बात यह रही कि हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए कई हिंदू भाइयों ने भी जुलूस में शिरकत की।गर्मी को ध्यान में रखते हुए जगह जगह शीतल पेय जल की भी व्यवस्था की गई। जुलूस में ताज़िए को कस्बे की मुख्य सड़कों से होकर करबला ले जाया गया जहां उन्हें सुपुर्द ये खाक किया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button