समाजवादी पार्टी की विधानसभा स्तरीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई।।

Breaking
ग्लोबल टाइम्स 7 
न्यूज़ नेटवर्क 
उन्नाव ब्यूरो 
फुन्नी त्रिपाठी 
समाजवादी पार्टी के युवा नेता अंकित सिंह परिहार ने कहा संगठन की मजबूती और सक्रियता से इस समाज में समाजवादी विस्तार धारा को मजबूती मिलेगी।

उन्नाव तहसील बीघापुर विधान सभा क्षेत्र 166 भगवंतनगर में आज समाजवादी पार्टी की विधानसभा स्तरीय कार्यकारिणी बैठ tcक बीघापुर में संपन्न हुई। 
बैठक का संयोजन करते हुए श्री अंकित सिंह परिहार ने कहा की संगठन की मजबूती और सक्रियता से ही समाज में समाजवादी विचारधारा को मजबूती मिलेगी और हमारा लक्ष्य है की विधानसभा क्षेत्र भगवंतनगर में एक एक मतदाता तक हमारे संगठन की पहुंच हो और हम अपने संगठन का विस्तार कर के इसे जमीनी स्तर पर बूथ तक मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। 
श्री अंकित सिंह परिहार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है की हम सभी मिलकर श्री अखिलेश यादव जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना कर प्रदेश में समाजवादी सरकार के माध्यम से समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को लाभ पहुंचा सकें।इसके लिए हम सभी अपना योगदान देते हुए संगठन को मजबूती देने का कार्य करेंगे। 
बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष एवं विधान सभा भगवंतनगर के संगठन के प्रभारी श्री राजेश कुमार साधु यादव ने नेतृत्व के देश निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए संगठन को मजबूत करने के संबंध में अपने दिशा निर्देश प्रदान किए। 
उन्होंने कहा कि जिस सक्रियता से विधान सभा क्षेत्र भगवंतनगर में संगठन को मजबूत बनाये जाने का कार्य चल रहा है उसे देखते हुए पूरा विश्वास है कि आगामी समय में यह क्षेत्र श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधायक बना कर अपना बड़ा योगदान देगा। 
बैठक का संचालन विधान सभा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश पासवान ने किया 
प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रूप नारायण पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष गण विजय यादव, शिव नारायण गौड़, बिंदा प्रसाद लोधी, श्री कृष्ण गौतम, ओम प्रकाश यादव, सूरज राजपूत लोधी, निर्मल रावत, मनीष पटेल,चंद्रिका प्रसाद रावत, सत्येन्द्र यादव, धर्मेंद्र पटेल, रोशन लाल यादव, यश करण पटेल, कुंवर महेंद्र प्रताप सिंह, डा. देवराज, पंकज सोनी, आशीष यादव, संतोष पटेल, विशम्भर यादव, परमेश्वरदीन वर्मा, इंद्रसेन, सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
 
				 
					 
					





