उत्तर प्रदेशलखनऊ

राष्ट्रीय लोक अदालत कल, तैयारियां की गई पूरी

दूसरे दिन विशेष लोक अदालत में 42 मामले निकले

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराने की कवायद

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, सिटी रिपोर्टर अनुज यादव औरैया।

औरैया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में से पूर्व 8 से 10 फरवरी तक विशेष लोक अदालत में 16 समझौते के आधार पर मुकदमों का निस्तारण किया जा रहा हैl विशेष लोक अदालत के दूसरे दिन गुरुवार को 42 मामले निपटाए गये।
इससे पहले बुधवार को 38 मामले निस्तारित किए गये हैं। 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराने के लिए जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव स्वाति चंद्रा की देखरेख में तैयारियां पूरी कर ली गई है। नुमाइश मैदान में चल रहे देवकली महोत्सव में विधिक शिविर आयोजित कर लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। मोटर एक्सीडेंट क्लेम के मामलों में प्रति कर अवार्ड करने के लिए पक्ष कारों के साथ बैठक कर उन्हें मुकदमों का निस्तारण कराने के लिए जागरूक किया जा रहा हैl परिवार न्यायालय के मामलों में भी समझौता कराने की पहल पक्षकारों को जागरूक कर की जा रही हैl जिससे अधिक से अधिक मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हो सकेl राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व 8 से 10 फरवरी तक 3 दिन के लिए विशेष लोक अदालत का भी आयोजन किया गया हैl जिसमें 8 फरवरी को 38 मामलों का निस्तारण किया गया जबकि 9 फरवरी गुरुवार को 42 मामलों का निस्तारण किया गया है। 10 फरवरी को भी विशेष लोक अदालत में मुकदमों का निस्तारण कराने की पहल की जाएगीl जिससे अधिक से अधिक लंबित मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालत में हो सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button