अज्ञात कारणों से युवक ने की आत्महत्या

अमरूद के बाग में रस्सी के सहारे लगाई फांसी
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
25 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बैरी असयी गाँव में परचून की दुकान चलाने वाले युवक ने गाँव के पास स्थित अमरूद के बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव बैरी असयी निवासी तीस वर्षीय पंकज पुत्र सिपाही लाल सोनकर सांचुला माता मंदिर के पास परचून की दुकान किए था| अज्ञात कारणों से उसने बैरी सवाई कानपुर देहात निवासी कल्लू खां के खेत में खड़े अमरूद के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया| घटना की जानकारी होने परिजन बेहाल हो गये, पत्नी कामिनी बच्चे प्रांसू तथा दिब्यांस, भाई सुरेश ,अनिल , सुशील और राजाबाबू आदि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था | सूचना पर फोरेंसिक टीम सहित पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की बारीकी से जांच की और साक्ष्य संकलित किए, शव को पेंड़ से उतार कर आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के भेजा गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी |





