उत्तर प्रदेशलखनऊ

पत्रकार के घर भीषण चोरी,19हजार नगद समेत लाखो का आभूषण गायब

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
GT 7 0021

सिकन्दरपुर(बलिया )स्थानीय थाना क्षेत्र जे सन्दवापुर गांव निवासी पत्रकार जीतेन्द्र राय के यहां मंगलवार की रात में भीषण चोरी होने से ग्रामवासियों में सनसनी फैल गई है।इस सम्बन्ध में पत्रकार ने पुलिस को तहरीर दे दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्दवापुर निवासी पत्रकार जीतेन्द्र राय के परिवार के सदस्य मंगलवार की रात में भोजन करने के बाद गहरी नींद में सो रहे थे।उसी दौरान रात में किसी समय चोरो ने बाहरी भाग में स्थित पुराने शौचालय के छत के सहारे ऊपर चढ़ कर मकान के अंदर प्रवेश कर गए।इस दौरान एक कमरे में पड़े गोदरेज की अलमारी को खोलकर उस में रखे 19 हजार रुपया नक़द के साथ ही सोने के 10 थान गहने ले कर खिड़की खोल कर आराम से चले गए।परिवार वालों को चोरी का पता तब चला जब जितेन्द्र राय की पत्नी की मध्य रात में अचानक आंख खुल गई और अंदर के सारे बल्ब उन्होंने बुझा देखा।बल्ब के बुझने से किसी अनहोनी की आशंका से जब वह उस कमरे में गईं तो अलमारी दरवाजा खुला देख कर सन्न रह गईं।कुछ क्षणों बाद जब उन्होंने अलमारी के अन्दर देखा तो उस में रखे उनके और उनके भाई के पत्नी के सारे जेवर और नकदी गायब थे।यह देख कर वह रोने लगीं और तत्काल अपने पति जितेन्द्र राय को जगा कर सारी बात बताईं तो वह भी सन्न रह गए।बाद में आसपास देखा गया तो खाली बैग पड़ा मिला।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button