उत्तर प्रदेशलखनऊ

बेला क्षेत्र में हो रहा अवैध खनन पुलिस खनन माफियाओं से सांठगांठ में मगन

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
28 मार्च 2023

#बिधूना, औरैया

बेला क्षेत्र में नियम कानून को ठेंगा दि,खाकर अवैध भू खनन जोरों पर जारी होने के बावजूद पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे बेखौफ खनन माफियाओं की पुलिस प्रशासन से सांठगांठ होने पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसके बाद भी अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग रहा है और इस अवैध खनन से पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा होने से क्षेत्रीय बुद्धिजीवी चिंतित है।
इन दिनों बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत खनन माफियाओं द्वारा बिना किसी अनुमति एवं बिना रॉयल्टी जमा किए अवैध रूप से नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए बेला कस्बे के आसपास समेत हरदू, गैली, भदौरा, कैथावा, महू, रामनगर, पुर्वाधनी व अमृतपुर आदि गांवों के क्षेत्रों में अवैध रूप से खनन माफियाओं द्वारा बेखौफ होकर रात दिन जेसीबी मशीनों से भू- खनन कराया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि अवैध रूप से हो रहे इस भू खनन की जानकारी पुलिस प्रशासन को नहीं है बल्कि यह सब जानते हुए भी पुलिस इस ओर से चुप्पी साधे हुए हैं जिससे पुलिस प्रशासन की नियत पर भी उंगलियां उठ रही है। जनचर्चा तो आम यह है कि खनन माफियाओं से पुलिस की सांठगांठ है, शायद इसी के चलते इस खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नियम विरुद्ध हो रहे इस भू-खनन से जहां सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है, वही पर्यावरण को भी गंभीर खतरा पैदा होने से क्षेत्रीय बुद्धिजीवी बेहद चिंतित है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button