लखनऊ

सचिव के संरक्षण में फर्जी हाजिरी एवं नव निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग

ग्राम पंचायत नरहरपुर में 46 मनरेगा मजदूरों की लगी फर्जीज हाजरी

धीरेन्द्र प्रताप सिंह बस्ती ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर

बस्ती (कप्तानगंज) – ब्लॉक कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है,जिम्मेदार अनजान है। ब्लाक कप्तानगंज में आये दिन खुले आम भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है यहा सचिवो की ड्यूटी की उपलब्धि कागजो में सीमित होती है। यहाँ सचिवो के मुन्शी कार्य करते है । इसी प्रकार से ग्राम पंचायतो में भी धारातल पर कार्य नाम मात्र करवा कर पूरा भुगतान लिया जा रहा है। हाल ही में ग्राम पंचायत नरहरपुर मे उचित दर की दुकान एवं जन सुबिधा केंद्र के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसका खुलसा ग्राम पंचायत नरहरपुर के प्रधान प्रति निधि रणविजय चौधरी ने स्वयं किया है। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बताया कि उचित दर की दुकान एवं जन सुबिधा केंद्र के निर्माण में लग रहे पीले ईट को हमारे द्वारा उखाड़कर दूसरे ईट का प्रयोग किया जायेगा अभी हमारे द्वारा नीव भरकर बीम खड़ा किया गया है।
इनता ही नही ग्राम पंचायत नरहरपुर में फर्जी हाजिरी भी जारी है। 14 फरवरी 2024 को पहुंचे मीडिया टीम को काम करते हुए एक भी मजदूर नही मिले इसी प्रकार से ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों में विकास का कार्य किया जा रहा है। ब्लाक के अधिकारी अपना हिस्सा लेकर मामले को दबा देते है। जब भष्ट्राचार का खुलासा शिकायत कर्ता या मीडिया द्वारा किया जाता है तब उच्च अधिकारियों द्वारा नोटिस के जरिए जांच उसी सम्बंधित ब्लाक पर भेज कर जांच आख्या मांगी जाती है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामित जांच अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में पहुंचकर ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न किया जाता है अपने आप को बचाने के लिए ग्राम प्रधानों के द्वारा जांच अधिकारी को मोटी रकम देनी पड़ती है। रकम मिलने पर साहब उनके पक्ष में जांच रिपोर्ट लगाते हैं।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button