उत्तर प्रदेशलखनऊ
दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कार की धनराशि बढ़कर 25 हजार हुई
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह ने अवगत कराया कि “विश्व दिव्यांग दिवस” 3 दिसंबर के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्थाएं, दिव्यांग व्यक्ति, नियोक्ता, नियोजक आदि को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है जिसमें पुरस्कार की धनराशि 5 हजार रुपये से बढ़कर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। नियमावली के अनुसार 12 श्रेणियों की पात्रता रखने वाले पुरस्कार के लिए अपना प्रस्ताव जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में प्राप्त करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।