उत्तर प्रदेशलखनऊ

अपर मुख्य सचिव मनोज ने सुनी जनसमस्याएं, दिए कड़े निर्देश !

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

हसनगंज,उन्नाव, कृषि उत्पादन आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तरप्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह द्वारा जन चौपाल आयोजित कर किसानों की समस्याएं सुनीं गयीं तथा खेतों में खड़ी फसल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

तहसील हसनगंज एवं विकासखण्ड मियागंज अंतर्गत ग्राम अरियर कलां के उच्च प्राथमिक विद्यालय में जन चौपाल में कृषि उत्पादन आयुक्त ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दिए कि किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनें और प्राथमिकता पर निस्तारण करें। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय में आयोजित कृषि उत्पादों सम्बन्धी प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही फार्म मशीनरी बैंक योजनांतर्गत स्थानीय दो किसानों को अनुदान पर दो ट्रैक्टरों की चाबी भेंट की।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इस योजना में किसानों को 40 प्रतिशत का अनुदान देती है।यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है। किसान समूह बनाकर फार्म मशीनरी बैंक का लाभ ले सकते हैं और कृषि को नई तकनीक से जोड़ कर अपनी आय को दो गुना कर सकते हैं।इस दौरान उन्होंने डिजिटल मेन ओम प्रकाश सिंह से भी वार्ता की और कहा कि वे अपने नए प्रयोगों से कृषि को उन्नत बनाने में सहयोग करें। इसके अलावा उन्होंने गांव के किसानों के खेत पर जाकर खड़ी फसल को देखा तथा वहीं पर लेखपाल को बुलाकर बोई गयी खरीफ की फसलों का मिलान खसरे से करवाया। यह भी देखा कि जो फसल खेत में बोई गई है उसका अंकन खसरे में है या नहीं। इस दौरान उन्होंने लेखपालों को सख्त निर्देश दिए कि वे किसी भी दशा में खसरे में गलत फसल दर्ज न करें। खसरे में वही फसल दर्ज की जाए जो वास्तव में खेत में बोई गई है। ऐसा न होने पर किसानों को राहत दिलाने में कठिनाई उत्पन्न होती है।
उक्त निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सचिव अनुराग यादव, डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे, सीडीओ दिव्यांशु पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button