डीएपी खाद के लिए किसान लगा रहे सहकारी समितियों के चक्कर, नहीं मिल रही खाद ,कैसे हो बुवाई।

डीएपी खाद के लिए किसान लगा रहे सहकारी समितियों के चक्कर, नहीं मिल रही खाद ,कैसे हो बुवाई।
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क
शिव शंकर पाण्डेय
१४नवम्बर
कानपुर देहात
खरीफ फसल के बाद अब किसान रबी की फसल की बुवाई के लिए अपने अपने खेत तैयार कर रहे हैं ।बुवाई का दौर चरम सीमा पर चल रहा है ।वहीं गेहूं बोने की अंतिम तैयारी भी किसानों ने कर ली है लेकिन डीएपी खाद के इंतजार में किसान सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं और खाद्य समितियों में कई दिनों से उपलब्ध नहीं है जिससे किसानों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

बताते चलें कि क्षेत्रीय किसान कभी बिजली तो कभी पानी तो कभी खाद के लिए परेशान रहता है ।वर्तमान समय में रबी की फसल की बुवाई में किसानों ने सरसों ,चना ,मटर आदि की फसलों की बुआई के लिए खेत तैयार कर लिए हैं। कहीं-कहीं बुवाई कर दी गई है लेकिन डीएपी खाद न मिलने पर किसान पूरी तरह मायूस है। क्षेत्र के गौरी बाघपुर ,शोभन ,नौबस्ता, बहलवापुर, नुनारी बहादुरपुर औनहा, जैतपुर ,अरिमल न्याई, रैपालपुर, लालपुर शिवराजपुर, संभरपुर शिवली साधन सहकारी समितियों में एक सप्ताह पूर्व से डीएपी खाद ना होने के चलते किसानों की फसलों पर असर पड़ रहा है। किसान सहकारी समितियों के चक्कर लगा लगा कर हार गए हैं लेकिन खाद न मिलने से वापस बैरंग होना पड़ रहा है। जहां किसान सहकारी समितियों में खाद के न मिलने से बाजार की दुकानों से महंगे दामों में खरीदने के लिए मजबूर हैं। नुनारी बहादुरपुर औनहा केंद्र प्रभारी पंकज शुक्ला ने बताया कि समस्त क्षेत्र की सहकारी समितियों में खाद की आपूर्ति न होने से किसानों के आगे खाद का संकट है जिसके लिए उन्हें खेद है। आगामी 20 नवंबर के आसपास खाद आने की संभावना है।