उत्तर प्रदेशलखनऊ
नगरा पुलिस ने रुट मार्च कर दिया सुरक्षा का संदेश

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश वर्मा नगरा
GT 70035
नगरा(बलिया)। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा अपराध नियन्त्रण शान्ति व्यवस्था एवं आमजन मे सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने हमराहियों के साथ मंगलवार को देर शाम थाना परिसर से नगर मे पैदल रुट मार्च किया। इस दौर बाजार के सडकों तक फैले अवैध अतिक्रमण को समेटने के लिए जनता को जागरुक करते हुए कहा कि नहीं हटाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान एस आई छुन्ना सिंह, राजेश दुबे, रामजी सिंह यादव, हेड कांस्टेबल राकेश यादव, अब्दुल हमीद, रणजीत यादव, रामाश्रय भारती, ज्योति मिश्रा, अभिनव तिवारी आदि रहे।