चोरी गयी बारह बकरियों को पुलिस ने बरामद किया,बकरी चोर फरार

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ डॉ अजय राजावत औरैया।
फफूँद,औरैया। थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर से बीते गुरुवार की रात एक किसान की चोरी हुई बारह बकरियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं बकरी चोर भागने में सफल रहे।
गुरुवार की रात फफूंद थाने के गांव कोठीपुर निवासी किसान शिव दयाल की बकरी घर के पास उसकी झोपड़ी के बंधी हुई थीं। रात किसी वक्त अज्ञात चोर बकरियों को चोरी कर ले गए। किसान की तहरीर पर पुलिस ने थाना शिवली के गांव रावतपुर निवासी विक्रम व नीरज उर्फ छोटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बकरियों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार की रात अपराध निरीक्षक राजपाल सिंह को सूचना मिली कि चोरी की बकरी गांव रावतपुर में एक जगह बंधी हुई है जिस पर पुलिस ने रात में ही गांव में छापा मारकर बकरियों को बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपी चोर भाग निकलने में कामयाब हो गए।अपराध निरीक्षक ने बताया सात बकरे और पांच बकरी बरामद की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।