2024 तक हर गांव शहर की एक-एक सड़क होगी पक्की- जतिन प्रसाद लोक निर्माण मंत्री

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा पहुँचे लोक निर्माण विभाग उ0प्र0, एव राज्य सेतु निगम, राजकीय निर्माण निगम के राज्यमंत्री जिन्होंने 30 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में भाग लिया और बाद में #BJP नेताओं व अधिकारियों साथ बैठक की ।
उन्होंने कहा कि ये योगी सरकार की परियोजनाएं व 5 वर्ष की उपलब्धियां हैं, ये सरकार योगी मोदी जी है पुरानी सरकार की तरह नही है जो घोषणा होती थीं, वह धरातल पर कुछ नहीं दिखाई देता था, लेकिन ये सरकार केंद्र की,और राज्य की सरकार योगी मोदी की सरकार है जो कहते हैं वो पूरा करते हैं और मैं आज इटावा में कह कर जा रहा हूँ, कि जो बात मैंने कहि है वो पूरी होगी।

इस बात के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं, जो बड़ी सड़कें हैं और जो बड़ी परियोजना हैं,उन पर मैं अधिकारियों से समीक्षा बैठक करूँगा और बरसात खत्म होने पर उन सड़को का सर्वे करने का काम किया जायेग, ये निर्देश दिया है, बरसात के बाद एक एक गाँव की सड़कों का व शहर की सड़कों का सर्वे करवाकर मुझे व्हाट्सएप करेंगे जैसे ही बरसात बंद होगी सभी गाँव की सड़कें घर तक पक्की की जायेंगी।
लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों से कहा भरथना बाईपास का सर्वे कराकर इसका निर्माण कार्य करवाया जाय।
इटावा सदर विधायिक सरिता भदौरिया ने कहा इटावा के विकास में निरंतर अपने प्रयास करती रहूंगी विधानसभा चुनाव में मिले एक-एक वोट को विकास कार्यों के रूप में ईमानदार जनता जनार्दन को वापस करना मेरा कर्तव्य है आज इसी के फल स्वरुप जनपद इटावा में माननीय मंत्री लोग निर्माण विभाग जतिन प्रसाद जी ने मेरे द्वारा किए गए अनुरोध को स्वीकार कर सभी महत्वपूर्ण कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण कर कर घोषणा की।