बकरीद को लेकर सहार थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
जीटी -7, बृजेश बाथम संवाददाता विकासखंड सहारब्यूरो। 12 जून 2024
#सहार,औरैया। आज बुधवार को थाना परिसर में बकरीद पर्व को देखते हुए शांति के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिँह ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। , इस दौरान थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। सभी लोग जो कुर्बानी करें वे खुले में न करें फालतू अवशेष जो बचे उसे नमक आदि मिलाकर जमीन में दबाकर नष्ट कर दें, सभी मिलकर त्यौहार को सादगी से मनायें। कोई ऐसा बर्ताव न करें जिससे दूसरे को तकलीफ हो। मौके पर प्रधान शाने आलम, आरिफ खान प्रधान हिमांचल सिँह, आदि लोग बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।