शिवम विधानसभा अध्यक्ष व अनुज सपा महासचिव बने

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
19 जनवरी 2024
#औरैया।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पाल एवं सपा प्रदेश सचिव अमित यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० राजपाल कश्यप एवं जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम की संस्तुति पर अनुज यादव तिलक नगर औरैया को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ विधानसभा महासचिव व शिवम सक्सेना को औरैया पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का सपा विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत करते हुए नियुक्ति का पत्र सौपा है। दोनों पदाधिकारी को पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं तथा शुभचिंतकों द्वारा बधाइयों का सिलसिला जारी है। दोनों पदाधिकारी ने पार्टी के प्रति सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी, वफादारी से कार्य करने का भरोसा दिलाया है। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अति शीघ्र विधानसभा कमेटी घोषित की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व तथा जिला नेतृत्व की संस्तुति पर शिवम सक्सेना को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का औरैया विधानसभा अध्यक्ष एवं अनुज यादव तिलक नगर औरैया को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का औरैया विधानसभा महासचिव नियुक्त किया है। इस आशय का पत्र दोनों पदाधिकारी को जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह एवं प्रदेश सचिव अमित यादव ने नियुक्ति पत्र उपरोक्त दोनों पदाधिकारी को सौपा है। दोनों पदाधिकारी ने पार्टी के प्रति ईमानदारी, वफादारी, सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलाया है। दोनों पदाधिकारी की नियुक्ति पर पार्टी के पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों के द्वारा लगातार बधाइयां देने का सिलसिला जारी है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष शिवम सक्सेना ने कहा कि वह अतिशीघ्र औरैया विधानसभा कार्यकारिणी गठित करके घोषित कर देंगे। बधाई देने वालों का नव नियुक्त पदाधिकारीयों ने मुक्त कंठ से आभार व्यक्त किया है। बधाई संदेश देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे, सपा जिला महासचिव ओम प्रकाश ओझा, रमेश चंद्र शर्मा, मुकेश बाबू शर्मा, शोभित यादव, प्रमोद त्रिपाठी, गौरव यादव, अरविंद यादव, रजनीश तिवारी, सोएव राइन, किशन गुप्ता, सपा के वरिष्ठ नेता गिरीश बाबू चतुर्वेदी, सर्पराज आदि शामिल है। इसके साथ ही बधाई संदेश देने वालों का तांता लगा हुआ है।