उत्तर प्रदेशलखनऊ

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत दूसरा गंभीर

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
GT 70021

सिकन्दरपुर(बलिया) सिकंदरपुर मनियर मार्ग पर स्थित खरीद चट्टी के समीप रविवार की देर रात में दो बाइकों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई जब कि एक अज्ञात युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।उधर मृतक के शव को कब्जे में ले कर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।साथ ही दोनों बाइकों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खरीद गांव निवासी ज्योति प्रकाश पुत्र वीरेन्द्र राम रविवार की देर शाम को सिकन्दरपुर किसी कार्य हेतु आया था।काम हो जाने पर रात करीब 9 बजे ज्योति बाइक द्वारा अपने गांव खरीद जा रहा था।वह खरीद चट्टी के समीप पहुंच कर सड़क किनारे खड़े ट्रक को क्रास कर रहा था कि सामने से अचानक आ कर एक तेज रफ्तार बाइक ने उस की बाइक में जोर का टक्कर मार दिया। जिससे ज्योति सहित दूसरी बाइक का सवार भी सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई।इस दौरान दुर्घटना के बारे में किसी ने पुलिस को खबर कर दिया और सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश पाठक हमराहियों के साथ कुछ देर में ही मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सी एच सी भिजवाए।जहां जांच के उपरांत डाक्टर ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया।जब कि प्राथमिक उपचार के बाद अज्ञात घायल युवक को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button