उत्तर प्रदेशलखनऊ

जन्म से कटे तालू व होठ के निशुल्क पंजीकरण शिविर का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय

सिकंदरपुर (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में शुक्रवार को जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में 12 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया जिसमे उनके इलाज के बाद चेहरे पर मुस्कान लौटेगी ।
जनपद बलिया के सामुदायिक केंद्रों एवं जिला चिकित्सालय पर चलाए जा रहे जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू से संबंधित समस्या वाले मरीजों के इलाज हेतु निःशुल्क पंजीकरण शिविर चलाया जा रहा है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए डा नीरज कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाको में निःशुल्क इलाज हेतु इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर लगातार 1 सप्ताह तक चलता रहेगा जनपद भर में शिविर का आयोजन कर ऐसे रोगियों को चिन्हित कर उन्हें निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। इस दौरान डॉ व्यास कुमार, जी ने यह भी जानकारी दिया की इसी क्रम में कल दिनांक 17 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र बांसडीह में बासडीह, रेवती व बेरुआरबारी ब्लॉक के मरीजों के पंजीकरण हेतु शिविर लगाया जायेगा और उन्होंने जनता से अपील किया की आप सभी लोग अपने क्षेत्र में, आस पडोस में कहीं पर भी कटे होंठ व कटे तालू के बच्चे को देखेँ तो उनको शिविर में पंजीकरण कराने के लिए भेजें। इस दौरान डॉ बी के राय डॉ देवानंद ,डॉ नदीम इकबाल , फार्मासिस्ट आशुतोष राय , नंदिनी राय ,रानी पांडेय आदि मौजूद रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button