उत्तर प्रदेशलखनऊ

बजरंगियों की मांग वैलेंटाइन डे पर रहे पुलिस का पहरा !

–बजरंगियों ने पुलिस अधीक्षक को दिया मांग पत्र

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

फै़याज़उद्दीन साग़री

शाहजहांपुर। बजरंग दल के महानगर संयोजक हरीश प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि 14 फरवरी वैलेंटाइन डे वाले दिन नव युवक और नव युवतियां की अश्लीलता को रोकने के लिए सभी सार्वजनिक जगह पर पुलिस का पहरा लगाया जाए। अन्यथा की स्थिति में बजरंग दल स्वतः कार्रवाई करने हेतु बाध्य होगा।

इस मौके पर महानगर सह संयोजक अंकित मिश्रा’ सम्राट, महानगर प्रचार प्रमुख भाई अनुभव गुप्ता, महानगर मिलन केंद्र प्रमुख राहुल कनौजिया, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख अवनीश प्रजापति, प्रखंड सह संयोजक रोचक वर्मा, केशवनगर विद्यार्थी प्रमुख रितिक कश्यप, सरोज संखवार, हनुमत नगर सह-संयोजक कुनाल, राहुल, अतुल कुमार, प्रियांशु सक्सेना, निखिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button