उत्तर प्रदेश

आकाशीय बिजली गिरने से फटे इंसुलेटर 33 केवी लाइन ठप

Breaking


*कस्बा सहित सैकड़ों गांव की 12 घंटे बिजली गुल*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 15 जून 2025*
*#अछल्दा,औरैया।*  शनिवार देर रात आंधी तूफान बारिश के साथ आकीशीय बिजली 33 केवी पोल पर गिरने से रुरुगंज के पास खम्बो के इंसुलेटर फटने से देर रात 1 बजे बिजली  ब्रेकडाउन  हो गयी। इससे कस्बे के साथ क्षेत्र के फीडर से जुडे़ सैकड़ों गांवों में बिजली लगभग  12 घण्टे सप्लाई ठप रही। 12 घण्टे बाद   लाइन सही करके रविवार दोपहर 12 बजे  सप्लाई चालू हो सकी।
       शनिवार देर रात आकीशीय बिजली पोल पर गिरने से लगभग आधे दर्जन खम्बो के इंसुलेटर फटने से  बिधूना से अछल्दा आई 33केवी की हाईटेंशन लाइन ठप  हो गयी। जिससे अछल्दा उपकेंद्र की सप्लाई ठप हो गई थी। अछल्दा उपकेंद्र से रुरुगंज फीडर,गुनौली फीडर, मुहम्मदाबाद फीडर व अन्य फीडर से जुडे सैकड़ों गांवो में सप्लाई ठप हो गयी।इससे कस्बा सहित सैकड़ों गांवो की सप्लाई बाधित हो गई है। अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि  बिधूना से अछल्दा आई 33 केवी की हाईटेंशन लाइन रुरुगंज के पास खम्बो के इंसुलेटर फटने से लाइट बाधित हुई थी।जिसे कर्मचारियों द्वारा सही करा दिया गया व 12 बजे लगभग सप्लाई चालू हों गयी थी।

Global Times 7

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button