जयोत्री अकैडमी के छात्र रहे आर्यन ने IIT और JEE मैन क्वालीफाई किया

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना नगर के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान जयोत्री अकैडमी में सत्र 2020-21 में बारहवीं के छात्र रहे आर्यन यादव ने आई आई टी और जे ई ई को क्वालीफाई कर विद्यालय की उपलब्धियों में शानदार बढ़त दर्ज की।
आर्यन नगरिया यादवान के प्रतिष्ठित ग्रामीण श्री प्रवेंद्र कुमार और श्रीमती अनीता देवी के होनहार पुत्र हैं।
आई आई टी और जे ई ई मेन्स में आर्यन की 61000वीं आल इंडिया रैंक है जबकि उनकी कैटेगरी रैंक 17000वीं रही।
जयोत्री अकैडमी में प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में हुए एक समारोह में आर्यन और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। पूछे जाने पर आर्यन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने विद्यालय जयोत्री अकैडमी से प्राप्त सही दिशानिर्देशों और मजबूत नींव को देते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ० नितिन पोरवाल ने आर्यन को बधाई देते हुये भरथना और निकटवर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षण व्यवस्था मुहैया कराते रहने के अपने संकल्प को दोहराया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जयोत्री अकैडमी के संस्थापक मनोज पोरवाल एवं नीता पोरवाल ने आर्यन के स्वर्णिम भविष्य की कामना व्यक्त करते हुये आशीर्वाद दिया।