परिवार में कहा सुनी होने पर युवक ने फांसी लगाकर दी जान

.*पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा परिजनों में मचा कोहराम जीटी-7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 28 अप्रैल 2024 *#औरैया।* स्थानीय मोहल्ला बनारसीदास निवासी अमित कुमार (32) पुत्र संतोष कुमार मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार रात परिजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद वह सोने चला गया। रविवार तड़के परिजनों की आंख खुली तो घर के पीछे वाले दरवाजे के ऊपरी हिस्से से बंधी रस्सी से अमित का शव लटका देखा। यह देख पिता संतोष कुमार की चीख निकल गई। घर के अन्य परिजन भी शोर मचाने लगे। धीरे-धीरे मोहल्ले के लोगों की भीड़ भी जुटने लगी। इसी दौरान सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंची। शव को फंदे से उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं दरवाजे के ऊपरी हिस्से से रस्सी बंधी होने को लेकर घटना में संदिग्धता देखी गई। सदर कोतवाल भूपेंद्र राठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।